डौंडिया खेड़ाः खजाना खोदने वालों को मिली कीमती चीजें

0

उन्नाव के किले में जारी खुदाई सोमवार को काफी दिलचस्प रही। हजार टन सोने की तलाश में लगे पुरातत्व विभाग के हाथ कुछ कीमती और ऐतिहासिक चीजें हाथ लगी हैं।

डौंडिया खेड़ा स्थित राव राम बक्स सिंह के किले की खुदाई में मिट्टी की बड़ी भट्ठी मिली है। यहां लाख की चूड़ियों के पांच टुकड़े और मिट्टी के कुछ बर्तन मिले हैं।

चौथे दिन 48 सेंटीमीटर खुदाई हुई। चार दिनों में अब तक 1.5 मीटर खुदाई हो पाई है। एएसआई की टीम दो दिन पहले मिली तकरीबन एक मीटर चौड़ी दीवार के सहारे खुदाई कर रही है।

इधर, सोमवार को दोपहर बाद डौंडिया खेड़ा पहुंचे संत शोभन सरकार के शिष्य स्वामी ओम ने मीडिया को कटघरे में रखते हुए फिर दोहराया कि किले से 1000 टन स्वर्ण भंडार मिलेगा। उन्होंने भूगर्भ विभाग (जीएसआई) की रिपोर्ट भी पत्रकारों को दिखाई।

एसडीएम बीघापुर विजय शंकर दुबे ने सोमवार की शाम खुदाई खत्म होने के बाद बताया कि चौथे दिन कुल 48 सेंटीमीटर खुदाई की गई है। खुदाई के दौरान मिट्टी की बड़ी भट्ठी मिली है।

समझा जाता है कि इस भट्ठी पर बहुत ज्यादा लोगों का खाना पकता रहा होगा। सूत्रों केमुताबिक इस समय जिस स्थान पर खुदाई हो रही है, वह रसोई और भंडार गृह जैसा है। माना जा रहा है कि इसे सुरक्षित समझकर धातुओं को यहां छुपाया गया होगा।