तबादला किए जाने से नाराज मिजोरम के पूर्व राज्यपाल वक्कोम बी पुरुषोत्तमन ने दिया इस्तीफा

0

बिना सलाह-मशविरा किए बैगर नगालैंड तबादला किए जाने से नाराज मिजोरम के पूर्व राज्यपाल वक्कोम बी पुरुषोत्तमन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को भेजे दिया है.

उन्होंने कहा कि मैंने तबादले किये जाने के तरीके के खिलाफ अपना इस्तीफा दिया है. मेरी मर्जी के बिना मेरा तबादला दूसरे राज्य में कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में सक्रिय रहूंगा लेकिन चुनावी राजनीति से मेरा कोई संबंध नहीं होगा.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 6 जुलाई को किए गए फेरबदल में गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का स्थानांतरण मिजोरम कर दिया गया, जबकि पुरुषोत्तमन का स्थानांतरण करके उन्हें नगालैंड का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया था. उन्हें इसके साथ ही त्रिपुरा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था.

कुछ दिन पहले तबादले पर भड़के पुरुषोत्तमन ने कहा था कि राज्यपालों के साथ क्लर्क जैसा व्यवहार नहीं किया जा सकता. राज्यपालों को ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए. राज्यपाल को सवैंधानिक अधिकार प्राप्त हैं. ऐसे में ये सही नहीं है कि राज्यपालों की बिना अनुमति के इधर से उधर तबादला कर दिया जाए.

पुरुषोत्तमन ने सितंबर 2011 में मिजोरम के राज्यपाल का पदभार संभाला था.