इमालवा – लखनऊ । डीएसपी जिया उल हक समेत तिहरे हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की सिफारिश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रतापगढ़ जिले के कुंडा सर्किल के सभी चार थानों में तैनात पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है। इन थानों में तैनात थानेदार से लेकर पहरेदारों तक कुल 103 पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है।
सीबीआई ने प्रतापगढ़ जिले के एएसपी को भी हटाने की सिफारिश की थी, लेकिन अभी तक उनका तबादला नहीं किया गया है। एएसपी की प्रतापगढ़ में वारदात के एक दिन पहले ही तैनाती हुई थी। गृह सचिव आरएन उपाध्याय ने बताया, ‘कुंडा सर्किल के 103 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक के मामले में डीजीपी की ओर से अभी प्रस्ताव आना है, हालांकि अभी उनका तबादला नहीं किया गया है।
कुंडा में डीएसपी जिया उल हक, प्रधान नन्हें यादव और सुरेश यादव की हत्या की जांच में स्थानीय पुलिसकर्मियों के साथ ही कुछ पुलिस अफसरों की भूमिका से सीबीआई संतुष्ट नहीं थी। सीबीआई ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी थी। सीबीआई के उप निदेशक आरएस भाटी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कुंडा सर्किल के चारों थानों हथिगवां, कुंडा, नवाबगंज और महेशगंज में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हटाकर स्वच्छ छवि वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए कहा था।
बुधवार को इन थानों में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया। इन्हें स्थानांतरित करने की जिम्मेदारी इलाहाबाद जोन के आईजी आलोक शर्मा को सौंपी गई थी। आईजी ने बताया कि इन चारों थानों में तैनात कुल 103 पुलिसकर्मियों को जोन के अन्य जिलों महोबा, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा ओर चित्रकूट में भेज दिया गया है। जिनका तबादला किया गया है उनमें नौ उप निरीक्षक, दो हेड कांस्टेबिल व 92 सिपाही शामिल हैं।