दिग्जिवय के सुर बदले, बोले सुलझे इशरत-लश्कर से जुड़े तार

0

इशरत जहां के कथित तौर पर आतंकवादियों से संबंध को लेकर उठे विवाद को राजनीतिक मोड़ देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज गृह मंत्रालय से यह साफ करने को कहा कि क्या इशरत के पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से तार जुड़े थे।

दिग्विजय ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और बाद में कहा कि उन्होंने मंत्रालय से इस बारे में स्थिति स्पष्ट…

दिग्जिवय के सुर बदले, बोले सुलझे इशरत-लश्कर से जुड़े तार

इशरत जहां के कथित तौर पर आतंकवादियों से संबंध को लेकर उठे विवाद को राजनीतिक मोड़ देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज गृह मंत्रालय से यह साफ करने को कहा कि क्या इशरत के पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से तार जुड़े थे।

दिग्विजय ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और बाद में कहा कि उन्होंने मंत्रालय से इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है कि क्या 26-11 के आतंकवादी हमले के आरोपी डेविड हैडली ने कहा था कि इशरत के तार आतंकवादियों से जुड़े थे। इशरत नौ साल पहले गुजरात में कथित फर्जी मुठभेड़ में मारी गयी थी।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), खुफिया ब्यूरो (आईबी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मुद्दे पर अलग-अलग बयान दिये हैं। सिंह ने कहा, एनआईए कुछ कह रही है, आईबी कुछ कह रही है और सीबीआई कुछ और कह रही है। इस बात पर स्पष्टता होनी चाहिए कि ये सरकारी एजेंसियां क्या कह रहीं हैं। मीडिया सूत्रों की भी जांच होनी चाहिए। वे देश में दहशत फैला रहे हैं।

मुंबई में 26-11 के हमले में निशाना बनाये गये ठिकानों की रैकी करने वाले हैडली से एनआईए ने 2010 में हमलों की जांच के तहत पूछताछ की थी। तब वह अमेरिका की हिरासत में था।

खबरों के अनुसार एनआईए के जांचकर्ताओं ने शुरू में कहा था कि हैडली ने खुलासा किया था कि लश्कर के कमांडर जाकिउर रहमान लखवी ने 2005 में उसे एक आतंकवादी अभियान के बारे में बताया था जो भारत में नाकाम हो गया था क्योंकि इसका जिम्मा इशरत और जिन लोगों को दिया गया था उनकी मौत हो गयी थी।

आईबी को दी गयी हैडली की जांच रिपोर्ट में कथित तौर पर यह जानकारी थी। यह रिपोर्ट कुछ मीडिया संस्थानों को भी उपलब्ध हुई बताई जाती है। लेकिन बाद में इशरत से जुड़े दो पैरा एनआईए की रिपोर्ट से नदारद थे।

एनआईए के सूत्रों ने कहा कि हैडली के बयान 26-11 के अलावा अन्य किसी मामले में कानूनन स्वीकार्य नहीं हैं। बाद में शिंदे ने कहा कि वह उन खबरों का सत्यापन करेंगे जिनके मुताबिक हैडली ने एनआईए को बताया था कि इशरत के लश्कर से रिश्ते थे।

शिंदे ने कहा कि कांग्रेस महासचिव ने उनसे मुलाकात की और इशरत के संबंध मंे एनआईए को दिये गये हैडली के बयान के मामले पर विचार करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, दिग्विजय सिंह ने मुलाकात की। मैं उनके द्वारा उठाये गये विषय को देखूंगा। मैं संबंधित एजेंसियों से बातचीत करंगा।

गौरतलब है दिग्गी राजा ने गुरूवार को कहा था कि एनकाउंटर में मारी गई इशरत जहां के बारे हेडली ने कुछ नहीं कहा था, लेकिन आज उनके सुर बदल गए।