इमालवा – देश | महाशिवरात्रि के मौके पर देशभर के शिव मंदिरों में लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़े हैं। संगम नगरी में इस पावन मौके पर स्नान-ध्यान के लिए बड़ी तादाद में भक्तों की भीड़ जुट रही है। शिव की नगरी काशी तो पूरी तरह शिवमय हो चुका है। भगवान शंकर के अभिषेक के लिए मंदिरों के बाहर हजारों की तादाद में भक्त लाइन में लगे हैं। शिवरात्रि पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की शोभा भी देखते ही बन रही है। यहां की महाआरती सबसे खास है जिसमें शामिल होने के लिए भक्तों का तांता लगा है।
मुंबई में भी चारों तरफ बम बम भोले की जयकार गूंज आ रही है। महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर हरिद्वार के कनखल में शिव की विशेष महाआरती की गई। कनखल को भगवान शिव की ससुराल माना जाता है। भगवान शिव की बारात के एक दिन कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में महाआरती का आयोजन किया जाता है। आरती से पहले भगवान का खास तरह से श्रृंगार किया गया और फिर महाआरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शिवरात्रि के मौके पर यहां पर दो दिन तक मेला लगता है जिसके लिए खास तैयारियां की गई हैं।भगवान शिव को मदार का फूल सबसे ज्यादा प्रिय है जिसमें खुशबू नहीं होती। शिवरात्रि के दिन हर भक्त की ख्वाहिस होती है कि वो भगवान को उनका प्रिय पुष्प ही अर्पित करे। वाराणसी में मदार के फूलों की खेती बड़े पैमाने में की जाती है। वाराणसी की फूल मंडी में हर तरफ भगवान शिव के प्रिय मदार के फूल ही नजर आ रहे हैं।