पणजी। सहकर्मी पत्रकार के यौन उत्पीड़न मामले में चारों तरफ से घिर चुके तहलका के मुख्य संपादक तरुण तेजपाल ने को शुक्रवार को गोवा के सत्र न्यायालय ने दोपहर ढ़ाई बजे तक के लिए अग्रिम जमानत दे दी है। अब इस वक्त तक के लिए पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। इसके बाद कोर्ट उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई कर फैसला सुनाएगा।
अग्रिम जमानत मिलने के बाद अब ढ़ाई बजे तरुण तेजपाल गोवा के लिए निकलेंगे। इससे पहले शुक्रवार सुबह दिल्ली के जंगपुरा स्थित उनके आवास पर गोवा पुलिस गैर जमानती वारंट लेकर पहुंची थी। लेकिन वह वहां नहीं मिले। जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी ने यह जानकारी देने से मना कर दिया कि तेजपाल कहां है। अब पुलिस उनके सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके साथ ही पुलिस से आंख-मिचौली खेल रहे तेजपाल पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटकी है।
इससे पहले गुरुवार को तेजपाल गोवा पुलिस के समक्ष पेश होने को तैयार हो गए थे और दिल्ली हाई कोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका भी वापस ले ली थी। लेकिन बाद में उन्होंने गोवा पुलिस से कुछ और समय की मांग की, जिसे देने से पुलिस ने साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद ही तेजपाल के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया था।
गोवा पुलिस के मुताबिक होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज से पीड़िता के आरोपों की काफी हद तक पुष्टि हो चुकी है। फुटेज की जांच में पाया गया है कि घटना वाले दिन तेजपाल पीड़िता के साथ ही मौजूद थे। कुछ जगह वह पीड़िता का हाथ पकड़े और उनके पीछे भागते हुए भी देखे गए हैं। इस बीच कल ही तहलका ही प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने बृहस्पतिवार को तहलका से इस्तीफा दे दिया।
गुरुवार को ही तेजपाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई गई अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी को वापस ले लिया था। शुक्रवार को उनके घर पहुंची गोवा पुलिस की टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम भी थी। जानकारी के मुताबिक तेजपाल का फोन भी सर्विलांस पर लिया जा चुका है और सरगर्मी से उनकी तलाश की जा रही है।