दोषी खिलाडि़यों को बख्‍शा नहीं जाएगा: राजीव शुक्‍ला

0

आईपीएल कमिश्‍नर राजीव शुक्‍ला की पी7 से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत हुई, इस बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि फिक्सिंग कांड में दोषी पाए गए खिलाडि़यों को बख्‍शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

शुक्ला ने कहा, ‘हमने चेन्नई में रविवार को कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई है। हम आगे की कार्रवाई पर फैसला करने से पहले पूरे मुद्दे पर चर्च…

दोषी खिलाडि़यों को बख्‍शा नहीं जाएगा: राजीव शुक्‍ला

आईपीएल कमिश्‍नर राजीव शुक्‍ला की पी7 से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत हुई, इस बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि फिक्सिंग कांड में दोषी पाए गए खिलाडि़यों को बख्‍शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

शुक्ला ने कहा, ‘हमने चेन्नई में रविवार को कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई है। हम आगे की कार्रवाई पर फैसला करने से पहले पूरे मुद्दे पर चर्चा करेंगे। अगर स्‍पॉट फिक्सिंग में खिलाड़ी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई बोर्ड द्वारा की जाएगी। किसी भी दोषी खिलाड़ी को बख्‍शा नहीं जाएगा।’

इसके साथ ही शुक्ला ने कहा कि रवि सवानी की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधक इकाई को इस मामले की जांच और अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिये कहा गया है। अगर रविवार तक हमारे पास सवानी की शुरुआती रिपोर्ट आ जायेगी तो हम इसे देखेंगे और इसकी चर्चा करेंगे। आईपीएल की संचालन परिषद टूर्नामेंट को साफ-सुथरा रखने के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगी और सुनिश्चित करेगी कि इसकी छवि खराब नहीं हो।

पुलिस आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बड़ी तेजी से कार्रवाई कर रही है। दिल्‍ली पुलिस की कई टीमें देश के 6 बड़े शहरों में सट्टेबाजों को हिरासत में लेने के लिए छापेमारी कर रही है। शुक्‍ला ने भी कहा है कि वह पुलिस का जांच में पूरा सहयोग करेंगे। पुलिस को उनसे जो भी मदद चाहिए, वो उन्‍हें दी जाएगी।

इस मौके पर राजीव शुक्‍ला ने दिल्‍ली पुलिस के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने बहुत अच्‍छा काम किया है। अगर पुलिस खुलासा न करती तो शायद यह सच सामने नहीं आ पाता और इससे खेल भावना आहत होती, इसलिए मैं दिल्‍ली पुलिस को धन्‍यवाद देता हूं।