नरेन्द्र मोदी पर आतंकी हमले की योजना विफल आइएम के चार आतंकी विस्फोटको के साथ गिरफ्तार

0

इमालवा – नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकियों को  पचास किलोग्राम विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है की ये आतंकी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनावी सभाओं के दौरान विस्फोट में उड़ाने की साजिश पर काम कर रहे थे | पकड़े गए आतंकियों में कई राज्यों में विस्फोट का आरोपी मोस्ट वांटेड जिया उर रहमान उर्फ वकास भी शामिल है। आतंकियों की गिरफ्तारी राजस्थान के जोधपुर और जयपुर शहर से हुई हैं। पकड़े गए आतंकियों के निशाने पर कई अन्य राजनेताओ के नाम भी थे। खुफिया एजेंसियां पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में जुटी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया सरगना जिया उर रहमान उर्फ वकास बम बनाने में माहिर है। दिल्ली में जामा मस्जिद शूट आउट, पुणे बम ब्लास्ट तथा हैदराबाद के दिलकुश नगर बम धमाकों में पुलिस को उसकी तलाश थी। गत वर्ष गिरफ्तार किए गए इंडियन मुजाहिदीन के इंडियन चीफ यासीन भटकल के बेहद करीब माने जाने वकास की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। वकास की गिरफ्तारी पर दस लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

बताया जाता है की वकास ने राजस्थान में इंडियन मुजाहिदीन का नया मॉड्यूल खड़ा किया था। इस मॉड्यूल का इरादा लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं को निशाना बनाना था। प्रारंभिक पूछताछ में आतंकियों द्वारा नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने की बात सामने आई है। आतंकियों से बरामद विस्फोटक भी इशारा कर रहे हैं कि उनके इरादे बेहद खौफनाक थे। स्पेशल सेल तथा राजस्थान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर इन आतंकियों को गिरफ्तार किया। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस पिछले पांच दिन से इस ऑपरेशन में लगी हुई थी।