बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश ने बीजेपी को अल्टीमेटम दे दिया है और अब बीजेपी को दो दिन के भीतर अपने पीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान करना होगा।
अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है तो जेडीयू की बैठक में गंठबंधन से अलग होने पर फैसला लिया जाएगा। पार्टी ने सभी विधायकों और पार्षदों को पटना तलब किया है। इस बीच…
बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन टूटने की कगार पर पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक नीतीश ने बीजेपी को अल्टीमेटम दे दिया है और अब बीजेपी को दो दिन के भीतर अपने पीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान करना होगा।
अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है तो जेडीयू की बैठक में गंठबंधन से अलग होने पर फैसला लिया जाएगा। पार्टी ने सभी विधायकों और पार्षदों को पटना तलब किया है। इस बीच शरद यादव के तेवर में जरूर नरमी देखी गई। शरद यादव के मुताबिक बातचीत चल रही है।
हालांकि इसी के साथ मोदी पर एनडीए में आई दरार को पाटने की कोशिश शुरू हो गई है। तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट के साथ ही बीजेपी के आला नेता अब जेडीयू को मनाने की कोशिश में जुट गए हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी से लेकर दूसरे बड़े नेता जेडीयू अध्यक्ष के घर पहुंच रहे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है।
बीजेपी चाहती है कि अगला आमचुनाव दोनों पार्टियां साथ लड़े ताकि विरोधियों को मौके का फायदा नहीं मिल सके। हालांकि जेडीयू ने पहले ही साफ कर दिया है कि दंगाई मोदी उन्हें किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं भले ही सालों की दोस्ती टूट जाए। ऐसे में बीजेपी की यह कोशिश कितनी कारगर साबित हो पाती है यह तो वक्त ही बताएगा।