पक्ष-विपक्ष के भारी हंगामे के बाद लोकसभा सदन स्‍थगित

0

उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारी (डीएसपी) की हत्या, पंजाब में पुलिस की मनमानी और श्रीलंका में तमिलों की स्थिति समेत अनेक मामलों को लेकर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों द्वारा किए गए हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक आज शुरू होने के कुछ ही समय बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।इससे पहले आज सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने विशेष कक्ष… पक्ष-विपक्ष के भारी हंगामे के बाद लोकसभा सदन स्‍थगित

उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारी (डीएसपी) की हत्या, पंजाब में पुलिस की मनमानी और श्रीलंका में तमिलों की स्थिति समेत अनेक मामलों को लेकर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों द्वारा किए गए हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक आज शुरू होने के कुछ ही समय बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।इससे पहले आज सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने विशेष कक्ष में मौजूद मकदूनिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करने के बाद प्रश्नकाल शुरू करवाया। लेकिन प्रश्नकाल शुरू होते ही बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के सदस्य उत्तर प्रदेश में एक पुलिस उपाधीक्षक की हत्या के मुद्दे तथा अन्नाद्रमुक और द्रमुक सदस्य श्रीलंका में तमिलों की स्थिति को लेकर आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे।द्रमुक के नेता टी आर बालू समेत पार्टी के सभी सदस्य काले कपड़े पहने हुए थे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक डीएसपी की मौत के मामले में कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या का नाम सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है और इसी पर बसपा और सपा ने आज सदन में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए।उधर कांग्रेस सदस्य पंजाब में पुलिस द्वारा कथित रूप से एक बाप बेटी को पीटे जाने का मुद्दा उठाते हुए आसन के सामने आ गए। अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन सदस्यों का हंगामा जारी रहा और स्थिति शांत न होते देख उन्होंने बैठक कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)