राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी से फरार पटना धमाकों का संदिग्ध आंतकी मेहरार आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीवी चैनलों के मुताबिक, मेहरार को उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से पकड़ा गया है।
मेहरार बुधवार की रात एनआईए की कस्टडी से फरार हो गया था। हालांकि मेहरार के फरार होने के मुद्दे पर एनआईए और बिहार पुलिस आपस में ही उलझ गई हैं।
बिहार पुलिस के मुताबिक मुजफ्फरपुर से पूछताछ के लिए एनआईए की टीम ने मेहरार आलम को हिरासत में लिया था, लेकिन बीती रात वह गेस्ट हाउस के टायलेट से फरार हो गया।
वहीं, एनआईए के अधिकारियों का कहना है कि आलम को केवल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था और वह जांच एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहा था।
एनआईए के शीर्ष अधिकारियों ने भी कहा कि विस्फोट मामले में एजेंसी को अभी केस दर्ज करना है।
एनआईए की टीम बृहस्पतिवार को आलम से पूछताछ करने वाली थी लेकिन जब वह इसके लिए नहीं आया तो एनआईए और पुलिस की एक संयुक्त टीम उस लॉज पर पहुंची जहां आलम को रखा गया था।
लेकिन वह वहां से फरार हो चुका था। उसका मोबाइल फोन वहीं पड़ा था। एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि आलम की हिरासत के बारे में स्थानीय पुलिस ने डायरी दर्ज की थी।