09:45 PM: अजमेर ब्लास्ट के दो आऱोपियों को एनआईए टीम ने गिरफ्तार किया
09:33 PM: IPL-6 के 48वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का आज डेयर दम तोड़ गया है। पूरी टीम महज 19.1 ओवर में कुल 80 रन बनाकर आउट हो गई है। दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 17 रन उन्मुक्त चंद ने बनाया जबकि इरफान पठान ने 13 और जयवर्धने-जीवन मेंडिस ने 11-11 रनों का योगदान किया। हैदराबाद की…
09:45 PM: अजमेर ब्लास्ट के दो आऱोपियों को एनआईए टीम ने गिरफ्तार किया
09:33 PM: IPL-6 के 48वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का आज डेयर दम तोड़ गया है। पूरी टीम महज 19.1 ओवर में कुल 80 रन बनाकर आउट हो गई है। दिल्ली की ओर से सर्वाधिक 17 रन उन्मुक्त चंद ने बनाया जबकि इरफान पठान ने 13 और जयवर्धने-जीवन मेंडिस ने 11-11 रनों का योगदान किया। हैदराबाद की ओर से सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। गेंदबाज डेल स्टेन, डरेन सामी और परेरा को 2-2 विकेट चटकाए जबकि करण शर्मा, ईशांत शर्मा व अमित मिश्रा को 1-1 विकेट मिला।
08:13 PM: रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे वीं. सिंगला द्वारा 90 लाख रुपए के रिश्वत लेने के मामले में अब तक सीबीआई ने 8 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।
07:53 PM: IPL-6: के 48वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के विरूद्ध टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दिल्ली पिछले दो मैच जीतती आई है और हैदराबाद को हरा कर हैट्रिक लगाने की कोशिश जरूर करेगी।
07:33 PM: रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे की कथित 90 लाख के रिश्वत मामले में हुई गिरफ्तारी से उठे विवाद के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर चली करीब 2 घंटे की बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई है। हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि कोर ग्रुप की बैठक के बाद कांग्रेस रेल मंत्री पवन बंसल पर कोई गंभीर फैसला ले सकती है।
04:33 PM: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
03:33 PM: 90 करोड़ घूस मामले में घिरे रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे की मांग को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस ने कह रही है कि इस्तीफे की मांग करना विपक्ष की बीमारी बन गई है।
03:03 PM: कांग्रेस ने कोर ग्रुप की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज शाम 5:30 बजे होगी।
02:16 PM: कांग्रेस की ओर से जर्नादन द्विवेदी ने कहा है कि पवन बंसल इस्तीफा नहीं देंगे, उन्होंने पार्टी के सामने अपनी सफाई पेश कर दी है। इस दौरान द्विवेदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि लोगों को इस्तीफे मांगने का रोग है।
01:58 PM: एनडीए के संयोजक शरद यादव खुलकर पवन बंसल के समर्थन में उतर गए हैं। यादव ने कहा है कि हर मंत्री के रिश्तेदार होते हैं और रिश्तेदारों की करतूत के लिए रेल मंत्री पवन बंसल जिम्मेदार नहीं हैं।
01:38 PM: रेल मंत्री पवन बंसल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सामने इस्तीफे की पेशकश की है, सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें मिल रही हैं।
01:02 PM: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। युवराज सिंह और गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं मिल पाई है।
12:41 PM: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू प्रसाद यादव का हालचाल फोन पर जाना है। कल एक सड़क हादसे में लालू चोटिल हो गए थे।
12:22 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि हम निवेश में तेजी और भारत को निवेशकों के लिए और आकर्षक बनाने हेतु उपाय कर रहे हैं।
11:18 AM: सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें मिल रही हैं कि रेलमंत्री पवन कुमार बंसल इस्तीफा दे सकते हैं।
11:15 AM: बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद का कहना है कि रेलमंत्री पवन बंसल को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि रेलवे ऊंचे पदों के लिए बोली लगा रही है।
10:15 AM: रणबीर कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री सामान के मामले में रोक दिया गया। उनसे 3 घंटे तक पूछताछ की गई। रणबीर ब्रिटिश एयरवेज के विमान से लौट रहे थे, उन्हें 30 हजार रुपए के जुर्माने के बाद छोड़ा गया।
09:47 AM: रेलमंत्री पवन कुमार बंसल का कहना है कि उनके भांजे विजय सिंगला के रिश्वत मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
08:50 AM: एकता कपूर के पास आयकर विभाग को 30 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति मिली है।
07:06 AM: एसपी नेता राम आसरे कुशवाह ने रिश्वत के आरोपों में घिरे रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे वी सिंगला के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है, उनका कहना है कि कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त है।
06:36 AM: सीबीआई ने रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे विजय सिंगला को 90 लाख रुपये की घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सिंगला पर आरोप है कि वो रेलवे बोर्ड के मेंबर महेश कुमार से प्रमोशन के बदले में ये रकम ली। महेश कुमार को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।