07:30 PM: पंजाब पुलिस के एडीजी पुलिस ने मीडिया में दिखाए जा रहे उक्त वीडियो जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा महिलाओं का बर्बर तरीके से पीटा गया था पर दिए अपने ताजा बयान में कहा है कि उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है। गौरतलब है पी7 चैनल पर दिखाए गए एक रिपोर्ट में पंजाब के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने गई महिला को पंजाब पुलिस के जवान दौड़ा-दौड़ाकर प…
07:30 PM: पंजाब पुलिस के एडीजी पुलिस ने मीडिया में दिखाए जा रहे उक्त वीडियो जिसमें पंजाब पुलिस द्वारा महिलाओं का बर्बर तरीके से पीटा गया था पर दिए अपने ताजा बयान में कहा है कि उन्होंने अभी तक वीडियो नहीं देखा है। गौरतलब है पी7 चैनल पर दिखाए गए एक रिपोर्ट में पंजाब के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने गई महिला को पंजाब पुलिस के जवान दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे थे।05:30 PM: उत्तर प्रदेश एडीजी अरूण कुमार ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि मृत डीएसपी जिया-उल-हक को एक ही गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि मृत डीएसपी का पोस्टमार्टम तीन सदस्यों वाली डाक्टरों की टीम ने की और पोस्टमार्टम की वीडियो रिर्काडिंग भी कराई गई है।05:00 PM: पटना में बिहार के शिक्षा मित्रों ने बिहार सरकार के खिलाफ आयोजित एक रैली में जमकर तोड़-फोड़ की है। उनकी मांग है कि सभी शिक्षामित्रों को नियमित वेतन नहीं मिले।04:00 PM: बीजेपी सांसद वरूण गांधी को पीलीभीत कोर्ट ने भड़काऊ भाषण मामले में बरी कर दिया है। गौरतलब है इससे पहले भी वरूण एक अन्न मामले में बरी हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक सबूतों के नहीं मिलने से कोर्ट ने वरूण गांधी को बरी कर दिया।03:30 PM: मुकुल संगमा ने मेघायल के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली03:00 PM: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को गिरफ्तार कर लिय गया है। कुछ समय पहले वह गिरफ्तारी से बचने के लिए मालदीव स्थित भारतीय उच्चायोग में चले गए थे, जिससे उनका गिरफ्तारी वारंट रद्द हो गया था।02:19 PM: हैदराबाद टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले आर अश्विन ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 गेंदबाजों में जगह बना ली है।01:22 PM: एम्स की 25 साल की रेजिडेंट डॉक्टर ने की ख़ुदकुशी। डॉक्टर का नाम कीर्ति बताया जा रहा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी की गई है। पुलिस जांच में जुटी है।01:10 PM: अमेरिका की व्हार्टन यूनिवर्सिटी में मोदी को भले ही भाषण देने का मौका नहीं मिला हो लेकिन राहुल गांधी को यह न्यौता मिला है। खबरों के मुताबिक 23 मार्च को राहुल गांधी छात्रों को संबोधित करेंगे। अभी यह साफ नहीं है कि राहुल गांधी सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगे या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छात्रों से रूबरू होंगे।01:05 PM: किसानों के कर्ज की माफी के नाम पर सरकारी लूट की कहानी अब हमें चौंकाती नहीं, लेकिन जब मामला एक दो या सौ नहीं 20 हजार 216 किसानों का हो, सवाल 52 हजार करोड़ का हो तो आप क्या कहेंगे। 2008 में किसानों की कर्ज माफी की सरकारी योजना की कैग ने तफ्तीश की है और इस तफ्तीश में सरकार को शर्मसार करने वाली हकीकत सामने आई है। कैग ने करीब 90 हजार मामलों की जांच की इनमें से तकरीबन 20 हजार मामलों में गड़बड़ी पाई गई। कर्ज माफी के नाम पर 9 हजार से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए जहां उनके कर्ज माफ कर दिए गए जो माफी के हकदार थे ही नहीं। कर्ज देने वाले बैंकों ने बेनिफिसियरी यानी लाभुकों की लिस्ट बनाए बगैर ही करोड़ों करोड़ रुपये कर्ज माफी के नाम पर बांट डाले।12:15 PM: राजनीति से संन्यास लेंगे सुशील कुमार शिंदे, गृहमंत्री शिंदे ने सोलापुर की एक सभा में किया ऐलान। सभा में शिंदे ने कहा कि 2014 के बाद ले लूंगा राजनीति से संन्यास।11:34 AM: हैदराबाद टेस्ट में भारत की शानदार जीत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रन से हराया। सीरीज में 2-0 से आगे टीम इंडिया।11:10 AM: हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का चौथा दिन, ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा।11:07 AM: राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित, बीएसपी सांसदों ने किया राज्यसभा में हंगामा। बीएसपी ने की थी प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग। वहीं लोकसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित।11:00 AM: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने उत्तरप्रदेश के मौजूदा हालात को देखते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। मायावती ने कहा कि वह लोकसभा और राज्यसभा में राज्य में बढ़ रहे गुंडाराज के मुद्दे को उठाएंगी।10:56 AM: हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का चौथा दिन, ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा। मैक्सवेल 8 रन बनाकर आउट।10:38 AM: हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का चौथा दिन, ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा। जड़ेजा ने लिया हेनर्किस का विकेट।10:33 AM: हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का चौथा दिन, ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा। कोवान 44 रन बनाकर आउट।10:24 AM: हैदराबाद: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का चौथा दिन, ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा। माइकल क्लॉर्क 10 रन बनाकर आउट।10:00 AM: यूपी सीओ हत्याकांड मामला: विपक्ष ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, साथ ही विपक्ष ने राजा भैया की गिरफ्तारी की मांग भी की है।09:15 AM: दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म कांड की शिकार वेदना को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को अमेरिका में सम्मान दिया जाएगा। महिला दिवस के मौके पर इस बार दुनिया की दस बहादुर महिलाओं को इंटरनेशनल वुमैन ऑफ करेज अवॉर्ड दिया जाएगा।08:45 AM: लगातार पांचवे साल देश के सबसे अमीर आदमी बने मुकेश अंबानी, फोर्ब्स ने जारी की सूची। लक्ष्मी मित्तल दूसरे और अजीज प्रेम जी तीसरे नंबर पर रहे, फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने मेक्सिको के कार्लोस स्लिम, लगातार चौथे साल टॉप पर।08:00 AM: बीती रात मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी के जंगलों में भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैलते हुए बोरीवली इलाके तक जा पहुंची है और करीब 15 किलोमीटर तक का इलाका आग की चपेट में आ गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग को बुझाने में जुट गई हैं। रात का वक्त होने की वजह से दमकल कर्मियों को आग बुझाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल फायर फाइटर की 10 टीमें आग पर काबू पाने में जुटी हैं।07:30 AM: मुंबई की एक बहुत बड़ी आबादी आज प्यासी रह सकती है खास कर सेंटरल मुंबई के कई इलाके। दरअसल पानी की एक बड़ी पाइप लाइन की मरम्मत की वजह से इन इलाकों को दो दिन तक पानी की सप्लाई नहीं होगी।