इमालवा – जयपुर | सीकर के जयपुर रोड पर सैनी कॉलोनी में एक युवती ने बुधवार रात आत्मग्लानि में पंखे से लटकर खुदकुशी कर ली। वह तनाव में थी और घर में ही कैद रहती थी।
पुलिस जांच में जुटी तो ऐसा शर्मनाक खुलासा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया। दरकते सामाजिक रिश्तों की इससे बड़ी बानगी क्या होगी कि पति को छोड़ बहन सगे भाई की पत्नी बन गई और भाई ने अपनी पत्नी को त्याग दिया।
घरवालों का तिरस्कार भी भाई-बहन को एक होने से नहीं रोक सका। दोनों नाम बदल कर 5 वर्ष तक सीकर में पति-पत्नी बन कर रहते रहे, लेकिन यह रिश्ता छिप न सका। पति-पत्नी बने भाई-बहन का 3 वर्ष का बेटा भी है।
पुलिस ने बताया कि जयपुर जिले के शाहपुरा क्षेत्र के धवली आमलोदा गांव निवासी सुनील उर्फ मुकेश उर्फ पप्पू और उसकी सगी बहन ऊषा (28) सीकर में कृषि उपज मंडी के पीछे किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहते थे। युवक कारपेंटर का काम करता है। युवक के कहने पर युवती का अंतिम संस्कार नगर परिषद ने करवाया।