‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पर सपा नेता पर देशद्रोह का मुकदमा, गिरफ्तार

0

लखनऊ। नशे में धुत होकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले सपा नेता पर देशद्रोह का मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने दो दिन के बाद मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि शुक्रवार को सपा नेता ने शराब के नशे में पाकिस्तान जिंदाबाद ओर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।

पुलिस के मुताबिक झिंझाना के चंदनपुरी निवासी सपा नेता महमूद आलम मेरठ-करनाल हाइवे पर वाहनों को रोककर अवैध वसूली कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस से उसने बदसलूकी भी की। छह सिपाहियों ने उसे कब्जे में लिया तो युवक पाकिस्तान जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को हुई तो एसओ झिंझाना बीपी यादव को फटकार लगाई और मामले में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।