पाक आम चुनावः 60 % मतदान, इमरान खान, नवाज शरीफ हैं आगे

0

पाकिस्तान में ऐतिहासिक मतदान के बाद शुरू हुई मतगणना के शुरूआती रूझान क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पक्ष में है। मालूम हो, पाकिस्तान के 66 वर्षों के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता परिवर्तन हो रहा है।

सिलसिलेवार बम धमाकों के बीच हुए मतदान के बाद शनिवार शाम शुरू हुई मतगणना में खान की पाकिस्तान तहरीक-ए…

पाक आम चुनावः 60 % मतदान, इमरान खान, नवाज शरीफ हैं आगे

पाकिस्तान में ऐतिहासिक मतदान के बाद शुरू हुई मतगणना के शुरूआती रूझान क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पक्ष में है। मालूम हो, पाकिस्तान के 66 वर्षों के इतिहास में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता परिवर्तन हो रहा है।

सिलसिलेवार बम धमाकों के बीच हुए मतदान के बाद शनिवार शाम शुरू हुई मतगणना में खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी पेशावर, लाहौर, रावलपिंडी और मियांवली में आगे चल रही है।

जिओ टीवी की खबर के अनुसार, नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन सरगोधा में आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर उनके भाई शाहबाज शरीफ भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं।

शुरूआती रूझान के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और पीएमएल-एन के बीच सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले पंजाब प्रांत में कांटे की टक्कर है । नेशनल एसेंबली के लिए आज 272 सीटों पर हुए चुनाव में से आधे से ज्यादा इसी प्रांत में हैं।

जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के अपने धड़े के प्रमुख और खैबर-पख्तूनख्वा के बाहुबली मौलाना फजलुर रहमान अपनी सीट पर काफी पीछे चल रहे हैं। डेरा इस्माइल खान सीट से पीपीपी के उम्मीदवार फैसल करीम कुंदी आगे चल रहे हैं।