पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात में आज राहुल गांधी करेंगे रैली

0

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को गुजरात में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जनसभा को संबोधीत करेंगे. गौरतलब है कि गुजरात में अपनी जमीन तराश रही कांग्रेस के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव काफी अहम हैं.

वैसे में एक ओर जहां पाटीदार सरकार के खिलाफ आगे बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर दलित और ओबीसी समाज भी इस बार सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है. वैसे में राहुल गांधी पाटीदारों के गढ़ मेहसाना में जनसभा को संबोधित करेंगे. इतना ही नहीं राहुल पाटीदारों की कुलदेवी मां उमिया के दर्शन कर उनका आर्शीवाद भी लेंगे.

देखना काफी दिलचस्प होगा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री के अपने गृहराज्य में किस तरह नोटबंदी को भुना कर ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक फायदा उठा पाते हैं.