पीएम मोदी ने दी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई

0

इमालवा-नई दिल्‍ली। आज कांग्रेस अध्‍यक्ष और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी का जन्मदिन है। वो 68 वर्ष की हो गईं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर बधाई दी। हालांकि सोमवार को सोनिया गांधी ने छत्‍तीसगढ़ में हुए नक्‍सली हमले और शुक्रवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के बाद कार्यकर्ताओं से उनका जन्‍मदिन नहीं मनाने का अनुरोध किया था।

मंगलवार की सुबह मोदी ने पहले ट्विटर पर झारखंड और जम्‍मू कश्‍मीर के वोटर्स से वोट डालने की अपील की। इसके बाद उन्‍होंने ट्वीट करते हुए सोनिया गांधी को जन्‍मदिन की बधाई दी। मोदी ने अपनी ट्वीट में लिखा कि भगवान सोनिया को लंबी उम्र दें और उनका स्‍वास्‍थ्‍य भी बेहतर रखें।