नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘माईगोव’ नाम से एक वेबसाइट लांच की जिसपर लोग क्लीन गंगा और स्किल डेवलपमेंट जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर सरकार को अपने सुझाव और विचार दे सकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी सरकार के दो महीने पूरे होने के मौके पर जनता के सरकार से संपर्क के लिए इस वेबसाइट का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि 60 दिनों की उनकी सरकार का अनुभव बताता है कि काफी संख्या में लोग हैं जो देश के निर्माण में अलग-अलग तरीके से अपना योगदान देना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि माईगोव [माईगोव.एनआइसी.इन] तकनीक निर्मित वह माध्यम है जो लोगों को गुड गवर्नेस में योगदान का मौका उपलब्ध कराएगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा माध्यम होगा जो जनता और सरकार के बीच पुल का काम करेगा। मोदी ने कहा कि सरकार में जनता की भागीदारी के बिना लोकतंत्र कभी सफल नहीं हो सकता। देश की जनता का काम सिर्फ चुनाव में भागीदारी तक ही सीमित नहीं है।
वेबसाइट लांच करने के दौरान संचार और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, कैबिनेट सचिव अजीत सेठ भी मौजूद थे।