इमालवा – जम्मू | पाकिस्तान आतंकवादियों को लगातार ट्रेंड कर रहा है, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को राज्य विधान सभा में यह जानकारी दी | इस जानकारी में बताया गया कि सीमा के उस पार पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में अब भी करीब 4000 कश्मीरी उग्रवादी रह रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने विधायक प्रोफेसर चमन लाल गुप्ता के प्रश्न के लिखित जवाब में विधानसभा में कहा, ‘पीओके और पाकिस्तान में कथित रूप से अब भी करीब 3974 आतंकवादी रह रहे हैं।’
अब्दुल्ला के इस बयान से यह साफ हो गया है कि पाकिस्तान अब भी आतंकवादियों की सबसे बड़ी पनाहगार बना हुआ है। पाक सरकार आतंकवादियों और आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है और दूसरी ओर यह दावा करती है कि वह आतंकवादियों के से निजात पाना चाहते हैं।