सभी मौसमों के दौरान कश्मीर से रेल मार्ग के जरिए संपर्क से जुड़े रहने का सपना कल उस समय साकार हो जाएगा जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी घाटी में बनिहाल से काजीकुंड के बीच रेल खंड का उद्घाटन करेंगे।
सिंह और गांधी संयुक्त रूप से लगभग 11 बज कर 50 मिनट पर 18 किलोमीटर लंबे मार्ग पर चलने वाली पहली ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंग…
सभी मौसमों के दौरान कश्मीर से रेल मार्ग के जरिए संपर्क से जुड़े रहने का सपना कल उस समय साकार हो जाएगा जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी घाटी में बनिहाल से काजीकुंड के बीच रेल खंड का उद्घाटन करेंगे।
सिंह और गांधी संयुक्त रूप से लगभग 11 बज कर 50 मिनट पर 18 किलोमीटर लंबे मार्ग पर चलने वाली पहली ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। यह रेल मार्गर् जम्मू घाटी में बनिहाल और कश्मीर में काजीकुंड को जोड़ती है। 26 जून को शुभारंभ के बाद 27 जून से आठ डिब्बों वाली यह ट्रेन बनिहाल से बारामूला के बीच नियमित रूप से चलेगी।
बनिहाल-बारामूला-बनिहाल ट्रेन बनिहाल से सुबह सात बज कर दस मिनट पर और बारामूला से सात बज कर 35 मिनट पर खुलेगी और रोजाना पांच बार चक्कर लगाएगी।
इस एतिहासिक अवसर पर रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ,केन्द्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद के मौजूद रहने की उम्मीद है।