प्रधानमंत्री ने सीबीआई को स्‍वतंत्र करने के लिए बनाया जीओएम

0

भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई को स्‍वतंत्र करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसके लिए वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई में मंत्रिसमूह (जीओएम) का गठन कर दिया है।

केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई में मंत्रिसमूह का गठन किया गया है। इसके अलावा इसमें गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कानूनमंत्र कपिल सिब्बल, विदेशमंत्री…

प्रधानमंत्री ने सीबीआई को स्‍वतंत्र करने के लिए बनाया जीओएम

भारत की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई को स्‍वतंत्र करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसके लिए वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई में मंत्रिसमूह (जीओएम) का गठन कर दिया है।

केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम की अगुवाई में मंत्रिसमूह का गठन किया गया है। इसके अलावा इसमें गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, कानूनमंत्र कपिल सिब्बल, विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद और पीएमओ में राज्यमंत्री नारायण सामी शामिल हैं।

हाल ही में देश की सवोच्‍च न्‍यायालय ने सीबीआई की स्वायत्तता की बात कही थी। कोर्ट ने इस संबंध में सरकार को क़ानून बनाने के लिए सरकार से कहा था। सूत्र बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंत्रिसमूह से स्पष्ट कहा है कि इस काम के लिए उनके पास ज्यादा समय नहीं है। जल्द से जल्द सलाह कर कानून बनाने की कवायद आरंभ कर दी जाए।

बता दें कि कोर्ट सीबीआई की जांच में केंद्र सरकार के दखल की बात कही थी, जिसे सीबीआई ने हलफनामा देकर स्वीकार भी किया था। कोयला घोटाला के संबंध में हो रही जांच में आंच खुद पीएम मनमोहन सिंह तक पहुंच रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को एक ऐसे तोते की संज्ञा दी थी जिसके कई मालिक हैं और वही भाषा बोलता है, जो उसका मालिक कहता है। इससे सीबीआई की इमेज काफी खराब हुई। सीबीआई के निदेशक रंजीत सिन्‍हा को सभी ‘तोता’ कहने लगे हैं।

हालांकि यह कहना बड़ा मुश्किल है कि सीबीआई को पूर्ण स्‍वतंत्रता मिलेगी भी या नहीं। क्‍योंकि जो सरकार कथित तौर पर सीबीआई को अपने हाथों की कठपुतली बनाकर रखती थी, वो उसे पूरी तरह से आजाद कैसे कर सकती है।

वैसे बता दें कि कुछ समय पहले गांधीवादी समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने भी यह मांग की थी कि सीबीआई को एक स्‍वतंत्र संस्‍था बना देना चाहिए। तभी वह अपना काम पूरी ईमानदारी से कर सकती है। लेकिन तब अन्‍ना की बात को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया था, पर अब सीबीआई की फटकार के बाद सरकार ने आनन-फानन में जीओएम बना कर सीबीआई को स्‍वतंत्र संस्‍था बनाने की कवायद शुरू कर दी है।