सरदारशहर (चूरू)। चूरू जिले के सदरदार शहर के करीब लोटसर गांव के पास बारातियों से भरी बस में करंट फैलने से 6 यात्रियों की मौत हो गई तथा तीन दर्ज से ज्यादा लोग घायल हो गए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बारातियों से भरी बस डूंगरगढ़ के सत्तासर गांव से मोकलसर बड़ा जा रही थी। बस के ऊपर भी कुछ बाराती सवार थे। सुबह करीब नौ बजे बस लोटसर गांव के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन के तार छू जाने से बस पर बैठे यात्री करंट की चपेट में आ गए,बाद में पूरी बस में करंट दौड़ गया।
मौके पर जमा हुए लोगों ने अपने स्तर पर ही बचाव कार्य शुरू किया तथा पुलिस को सूचना की। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरदार शहर के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। चुरू पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही हैं।