बिहार: महाबोधि मंदिर में सात सीरियल धमाके, 4 घायल

0

महाबोधि मंदिर परिसर से जिंदा बम मिलने की सिलसिला जारी है। अस्सी फीट मूर्ति के पास एक जिंदा बम बरामद करने के बाद बम निरोधक दस्ते को एक और बम मिला है। यह बम शेरगढ़ मोनास्ट्री में मिला है।

आज सुबह बिहार के बोधगया में सीरियल धमाके हुए हैं। एक के बाद एक सात बम धमाकों से पूरा बोधगया थर्रा उठा। यह धमाके महाबोधि मंदिर में सुबह करीब साढ़े पांच बजे के करीब हु…

बिहार: महाबोधि मंदिर में सात सीरियल धमाके, 4 घायल

महाबोधि मंदिर परिसर से जिंदा बम मिलने की सिलसिला जारी है। अस्सी फीट मूर्ति के पास एक जिंदा बम बरामद करने के बाद बम निरोधक दस्ते को एक और बम मिला है। यह बम शेरगढ़ मोनास्ट्री में मिला है।

आज सुबह बिहार के बोधगया में सीरियल धमाके हुए हैं। एक के बाद एक सात बम धमाकों से पूरा बोधगया थर्रा उठा। यह धमाके महाबोधि मंदिर में सुबह करीब साढ़े पांच बजे के करीब हुए। धमाकों में चार लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। खैरियत यही है कि धमाकों से मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। मंदिर परिसर को सील कर दिया गया है।

ख़ास बात ये है कि करीब 10 दिन पहले ही आईबी ने पटना और गया में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। उस वक्त सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा बंदोबस्त कड़े करने का भरोसा दिया था लेकिन आज सुबह हुए सीरियल बम धमाकों ने सुरक्षा बलों के दावों की भी पोल खोलकर रख दी है। फिलहाल धमाकों के बाद बोधगया में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है।

अब से थोड़ी देर पहले पी 7 से बातचीत करते हुए बिहार के एडीजी एसके भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में लाइव बम होने की सूचना मिली है जिसे निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधी दस्ता पटना से रवाना कर दिया गया है।