बीसीसीआई करेगी राज कुंद्रा की किस्मत का फैसला

0

मुश्किलों में घिरे राजस्थान रॉयल्स के को ऑनर राज कुंद्रा के भाग्य पर आज फैसला हो सकता है। इसके लिए बीसीसीआई ने आज दिल्ली में इंमरजैंसी मीटिंग बुलाई है। बैठक में कुंद्रा पर चर्चा की जाएगी और अगर जरूरी हुआ तो उन पर पर कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही बीसीसीआई सदस्य उन्हें जांच पूरी होने तक सस्पेंड करने की मांग भी कर सकते हैं।

कुंद्रा के साथ-साथ बैठक म…

मुश्किलों में घिरे राजस्थान रॉयल्स के को ऑनर राज कुंद्रा के भाग्य पर आज फैसला हो सकता है। इसके लिए बीसीसीआई ने आज दिल्ली में इंमरजैंसी मीटिंग बुलाई है। बैठक में कुंद्रा पर चर्चा की जाएगी और अगर जरूरी हुआ तो उन पर पर कार्रवाई हो सकती है। इसके साथ ही बीसीसीआई सदस्य उन्हें जांच पूरी होने तक सस्पेंड करने की मांग भी कर सकते हैं।

कुंद्रा के साथ-साथ बैठक में चेन्नई सुपरकिंग्स के मयप्पन पर भी फैसला हो सकता है। कुंद्रा से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि कुंद्रा ने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की बात कबूली है जिसके बाद बीसीसीआई को मजबूरन यह आपात बैठक बुलानी पड़ी। वहीं, आईपीएल फिक्सिंग में नाम आने के बाद राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने भी कुंद्रा से दूरी बनानी शुरू कर दी है। इससे पहले बीसीसआई अध्यक्ष श्रीनिवासन पर फैसला लेने के लिए भी आपात बैठक बुलानी पड़ी थी जिसमें श्रीनिवासन को इस पूरी जांच से दूर रखने का फैसला लिया गया था जिसके बाद अंतरिम अध्यक्ष के तौर पद संभालने वाले जगमोहन डालमिया पर अब BCCI की साख बरकरार रखने के लिए कुंद्रा और मयप्पन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दवाब भी है।  तो आज होगी बीसीसीआई वर्किंग कमेटी की बैठक और इस बैठक में सट्टेबाज़ी की फांस में फंसे रॉयल्स के को-ओनर राज कुंद्रा पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला। सूत्रों के मुताबिक जांच होने तक कुंद्रा को सस्पेंड भी किया जा सकता है।

कुंद्रा पर गिरेगी गाज ?

इस इमरजैंसी बैठक में राजस्थान रॉयल्स के को-ऑर्नर राज कुंद्रा को किया जा सकता है सस्पेंड। दरअसल दिल्ली पुलिस ने यह दावा किया है कि राजस्थान रॉयल्स के हिस्सेदार राज कुंद्रा ने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की बात कबूली है। ऐसे में बीसीसीआई के सामने अब आईपीएल की साख बरकरार रखने के लिए कड़ी कार्रवाई करने के दबाव में है। सूत्रों की मानें तो बैठक में बीसीसीआई के सदस्य जांच होने तक कुंद्रा को निलंबित करने की सिफारिश कर सकते है। वैसे भी बीसीसीआई वर्किंग ग्रुप के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने पहले ही साफ कर दिया है कि अगर कुंद्रा पर दोष साबित होता है तो बोर्ड कड़ी कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगा।

यानि दोष साबित होने पर राजस्थान रॉयल्स में 11.7 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले कुंद्रा पर होगी कड़ी कार्रवाई। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम भी पहले ही यह एलान कर चुकी है कि कुंद्रा टीम के संचालन में नहीं है शामिल। कुंद्रा को अगर किसी भी नियम के उल्लघंन का दोषी पाया जाता है तो फ्रेंचाइजी में उनके शेयर जब्त कर लिये जायेंगे लेकिन देखना होगा कि पहले ही सवालों में घिरा बोर्ड राज कुंद्रा पर क्या फैसला करती है।