इमालवा – रायपुर । एक छोटी-सी बात जज साहब को इतनी महंगी पड़ गई कि उनकी पत्नी, साली और साल ने मिलकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, उन्हें एक कमरे में भी बंद कर दिया।
मामला रायपुर का है। यहां जिला न्यायालय में पदस्थ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अविनाश त्रिपाठी की उनकी पत्नी, साली और साल ने जमकर पिटाई की। तीनों ने मिलकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस के अनुसार जज और उनकी पत्नी के बीच खाना बनाने और घर की छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद होचा था। पुलिस ने जज की रिपोर्ट पर मारपीट और बंधक बनाने का मामला दर्ज किया है।