बोगस वोटिंग के लिए उकसाने पर समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी नरेंद्र भाटी पर केस

0

आईएसएस दुर्गाशक्ति नागपाल को सस्‍पेंड करा अपनी पहुंच का दावा करने वाले नोएडा से समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार नरेंद्र भाटी ने लोगों से आम चुनावों में बोगस वोटिंग करने की अपील की, जिस पर उनके खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज कर लिया गया. 

भाटी पर  171 c और 123/ 2 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. भाटी ने नोएडा के सरफाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से बोगस वोटिंग की अपील की थी. उन्‍होंने सभा में कहा था कि मैं सभी साथियों और पहलवानों से अपील कर रहा हूं कि वो 10 अप्रैल को अपने गांव में जाकर जरूर पोलिंग करें. अपने गांव में 90 फीसदी पोलिंग करो. यदि कहीं कुछ लगे कि कोई पिछड़ रहा है तो वहां चले जाओ. आपको यहां-वहां जाने से कोई नहीं रोकेगा.

भाटी ने सभा में कहा कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे थे कि अगर आप कुछ गलत करोगे तो मुकदमा हो सकता है, तो मैंने कहा कि सरकार तो अपनी है. होने दीजिए मुकदमा. जितने मुकदमें लिखे जाएंगे, वे सब वापस करवा देंगे. भाटी ने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि सीएम साहब की तीन तारीख को होने वाली रैली जबरदस्‍त रहे, इसके लिए आपका सहयोग चाहिए. नेता जी की रैली में नोएडा का सहयोग ज्‍यादा दिखना चाहिए. नोएडा से रैली के लिए कम से कम 1,500 गाड़ियां सहारनपुर पहुंचा दी जाएं.

नागपाल केस को मीडिया ने तूल दिया
दुर्गाशक्ति नागपाल मामले पर नरेंद्र भाटी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री जी बता रहे थे कि यह कोई मुद्दा नहीं है. वह नई अधिकारी थी. लड़की से गलती हो गई थी. माननीय मुख्‍यमंत्री जी ने सजा दे दी और जब उन्‍होंने गलती कबूल ली तो उन्‍हें बहाल कर दिया गया. जो अधिकारी गलती करेगा उसे सजा मिलेगी और जो अच्‍छा काम करेगा उसे शाबासी मिलेगी. इस मुद्दे को सिर्फ मीडिया ने ही तूल दिया है.