भारतीय सेना ने पाक को दिया करारा जवाब, जेटली ने भी चेताया

0

 

इमालवा-नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा पर बनी सेना की 60 पोस्ट पर मोर्टार और अन्य स्वचालित हथियारों से हमला किया है। उधर, इस समस्या से निपटने और पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना को खुली छूट दे दी गई है। भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की 45 चौकियां ध्वस्त हो गई हैं। इस जवाबी कार्रवाई में पंद्रह पाकिस्तानियों के भी मारे जाने की खबर है।

भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह देश का सिर किसी कीमत पर झुकने नहीं देंगे। वहीं रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान को अपनी किए की महंगी कीमत चुकानी होगी।

भारतीय सेना की इस कार्रवाई से खौफजदा पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आपात बैठक बुलाई है। पुलिस के मुताबिक भारतीय सीमा में पाक की ओर से हुए हमले में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 85 लोग घायल हो गए हैं। जिन 60 चौकियों पर पाक रेंजरों ने हमला किया है वह सभी कठुआ, जम्मू और सांबा सेक्टर में आती हैं।

आज सुबह पाकिस्तान की ओर से अखनूर के एक स्कूल पर गोले दागे गए और गोलीबारी की गई है जिसमें बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए। घायल जवानों के नाम बीएस राठी, इरफान खान और मेती हैं।

सीमा पार से पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन का सिलसिला बदस्तूर जारी है। एहतियातन कई गांवों को खाली कराया गया है और तकरीबन 30,000 नागरिकों को सुरक्षित कैंपों में पहुंचाया गया है। 2003 के बाद की पाकिस्तान की ओर से की जा रही सबसे भयंकर गोलीबारी है। हालांकि, गोलाबारी का भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है।

बुधवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को यह आश्वासन दिया कि सीमा पर जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। सरकार का रुख साफ है कि पाकिस्तान की ओर से शुरू हुई अकारण गोलाबारी का आगे भी भरपूर जवाब दिया जाएगा। चाहे सिलसिला लंबा ही क्यों न चले।

पाकिस्तान में भी मारे गए 15 लोग

पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलाबारी का सीमा पर मुस्तैद भारतीय जवान भी करारा जवाब दे रहे हैं। भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान में 15 लोग मारे गए हैं। इसकी पृष्टि प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने की। उन्होंने कहा कि अब वह दिन लद गए, जब वे (पाकिस्तानी) आकर हमारे जवानों के सिर ले जाते थे।