इमालवा- नयी दिल्लीः मनमोहन सरकार ने बुधवार को 9 साल पूरे कर लिए है. यूपीए 2 की चौथी और यूपीए सरकार की नौवीं सालगिरह पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सरकार की कामयाबी का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले हैं.
9 साल पहले साल 2004 में 22 मई यानी आज ही की वो तारीख थी जब मनमोहन सिंह ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. और 4 साल पहले यानी साल 2009 में भी यही वो मुबारक तारीख थी जब मनमोहन सिंह के सिर दूसरी बार पीएम बनने का ताज सजा था.
आज यूपीए सरकार के लिए जश्न का दिन है. सत्ता में बने रहने की नौवीं वर्षगांठ पर कामयाबी के कसीदे पढ़ने का दिन है. इसकी जोरदार तैयारी भी है, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी यूपीए-2 के 4 साल और यूपीए सरकार के 9 साल पूरे होने के खास मौके पर सफलताओं का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी. दिन में कामयाबी का ढिंढोरा पीटने के बाद शाम में सोनिया गांधी यूपीए सरकार के सहयोगी दलों को भोज भी देंगी.
वैसे तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इतिहास बनाया है. गैर गांधी-नेहरु परिवार से इतने लंबे अरसे तक देश के पीएम रहने वाले वो महान हस्ती बन गए हैं.