एसिड अटैक की शिकार प्रीति राठी मर्डर केस की सीबीआई से जांच कराई जाएगी। परिजनों की मांग पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने ये भरोसा दिया है। इस बीच जीआरपी ने गुनहगार का नया स्केच तैयार कर लिया है। बुधवार तक सीबीआई को सारे दस्तावेज सौंपे जा सकते हैं।
पूरे एक महीने तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आखिरकार दिल्ली की बहादुर बेटी प्रीति राठी हजारों सव…
एसिड अटैक की शिकार प्रीति राठी मर्डर केस की सीबीआई से जांच कराई जाएगी। परिजनों की मांग पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर आर पाटिल ने ये भरोसा दिया है। इस बीच जीआरपी ने गुनहगार का नया स्केच तैयार कर लिया है। बुधवार तक सीबीआई को सारे दस्तावेज सौंपे जा सकते हैं।
पूरे एक महीने तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आखिरकार दिल्ली की बहादुर बेटी प्रीति राठी हजारों सवालों के साथ इस दुनिया को छोड़ कर चली गई। सवाल यह कि आखिर उसका कसूर क्या था, वह तो यहां किसी को जानती भी नहीं थी, फिर क्यों किसी ने उसे अपना निशाना बनाया।
दरअसल प्रीति राठी पिछले महीने की 2 तारीख को नर्स की नौकरी ज्वाइन करने मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पहुंची थी। तभी किसी अनजान शख्स ने उस पर एसिड फेंक दिया जिसके बाद 1 महीने तक उसका इलाज चलता रहा और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। अब प्रीति की मौत के बाद राज्य सरकार ने उसके परिजनों को 2 लाख रुपये आर्थिक मदद करने और सीबीआई से जांच कराने का आश्वासन दिया है।
बेटी की मौत ने पूरे परिवार तो झकझोर कर रख दिया हैं। मां है कि उसके आंसू रुकते नहीं, तो पिता भी खामोश हैं। उन्हें मलाल है तो सिर्फ इतना कि अगर समय रहते उसे मदद मिल जाती तो शायद उनकी बिटिया की जान बच जाती।
फिलहाल पूरा परिवार अपनी बेटी के शव के साथ दिल्ली लौट आया है हालांकि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा।