मुंबई: बारिश के कारण ढही 5 मंजिला इमारत, 5 की मौत

0

मुंबई में लगातार तेज बारिश के बीच माहिम दरगाह इलाके में कैडल रोड पर अल्ताफ मेंशन नाम की पांच मंजिला इमारत ढह जाने से अब तक पांच लोगों की मौत और 7 के घायल हो जाने की खबर है। घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भारी बारिश के चलते हुए इस हादसे में मलबे में और भी कई लोगों के जिंदा या मुर्दा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बिल्डिंग…

मुंबई में लगातार तेज बारिश के बीच माहिम दरगाह इलाके में कैडल रोड पर अल्ताफ मेंशन नाम की पांच मंजिला इमारत ढह जाने से अब तक पांच लोगों की मौत और 7 के घायल हो जाने की खबर है। घायलों को भाभा अस्पताल में भर्ती किया गया है।

भारी बारिश के चलते हुए इस हादसे में मलबे में और भी कई लोगों के जिंदा या मुर्दा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बिल्डिंग के पास पार्क की कई कई गाड़ियां भी मलबे से तबहस नहस हो गई हैं, जिन्हें क्रेन से हटाया जा रहा है। रातभर दमकल की आठ गाड़ियां राहत और बचाव के काम में जुटी रही लेकिन बारिश की वजह से राहत के काम में भी थोड़ी दिक्कत आ रही है।

मुंबई में रविवार से लगातार कभी रुक-रुक कर तो कभी भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने हाईटाइड की चेतावनी भी दी है। कई इलाकों जैसे माहिम, माटुंगा, भोइवाडा, कुर्ला, सायन, दादर, हिन्दमाता इलाकों में जलजमाव होने से सड़कें पानी में डूब गई हैं और इसकी वजह से जाम लग गया है।

कुछ जगहों पर पटरियों पर पानी जमा हो जाने के कारण सेंट्रल और हार्बर लाइन की उपनगरीय ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। माहिम में पांच मंजिला इमारत गिरने से कई लोग दब गए हैं।

मुंबई में मॉनसून की पहली बारिश मुंबईवालों के लिए मुश्किलों का अंबार लेकर आईं। सड़क में लबालब पानी ऐसे भरा कि लोगों का निकलना मुश्किल हो गया। जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग गया, दो दिन की बारिश ने ही बीएमसी की पोल खोल दी वहीं सबसे ज्यादा परेशानी दुकानदारों को हो रही है। जल भराव की वजह से इनका धंधा चौपट हो गया है।