कभी समाजवादी पार्टी के सदस्य रहे केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने से रोकने के लिए कांग्रेस पर ही आगबबूला हो गए है। एक ताजा बयान में बेनी ने कहा कि उन्हें मुलायम के खिलाफ बोलने से रोकने पर कांग्रेस छोड़ने तक की धमकी दे दी है।
हालांकि ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वर्मा ने कहा कि वह नाराज हैं और गुस्से में भी है, लेकिन फिलहाल उनकी कांग्रेस को छोड़ने की कोई योजना नहीं है।
गौरतलब है सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के खिलाफ पहले भी कई बार बेनी बाबू विवादास्पद दे चुके हैं और हर बार कांग्रेस ने बेनी का उनके बयान के लिए लताडा हैं। लेकिन आदत से मजूबर बेनी बाबू ने एक बार फिर विवादास्पद टिप्पणी कर दी और साथ ही कांग्रेस नेतृत्व को भी आगाह कर दिया।
हालांकि कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री ने कहा मीडिया को बताया था कि बेनी प्रसाद वर्मा ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ अपने बयान पर खेद जताया है और कहा है कि इस तरह की चीजें नहीं दोहराई जाएंगी। उन्हें चेतावनी देते हुए कहा गया था कि यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है और उन्हें इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।
मिस्त्री ने कहा था कि कांग्रेस नेतृत्व ने इस विषय को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कल सुबह बेनी को अपने आवास पर बुलाया और उनकी टिप्पणी को लेकर पार्टी की नाखुशी उनसे जाहिर की थी।
बकौल मिस्त्री, यह मामला यहीं समाप्त हो जाता है। बेनी प्रसाद वर्मा ने मंगलवार को फैजाबाद में एक कार्यक्रम में कहा था कि मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पहले प्रधानमंत्री के घर पर झाड़ू देने वाले की नौकरी पाने की कोशिश करनी चाहिए।’’