मोदी की रैली में निशाने पर रही कांग्रेस और सोनिया

0

जयपुर। भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी सीकर (राजस्थान) में चुनावी रैली को को संबोधित करते एक बार फिर से कांग्रेस और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले साठ वर्षो से कांग्रेस जनता से वादा खिलाफी करती आ रही है। बावजूद इसके वह जवाब देने से हमेशा बचती रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो महंगाई को कम करने का वादा किया था वह उस पर खरी नहीं उतरी है।

मोदी ने सीकर की धरती को सलाम करते हुए कहा कि यह देश की रक्षा भूमि है। वह इस दौरान राजस्थान सरकार पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में राज्य में सरकार जैसी कोई चीज नहीं रही है। जैसे दिल्ली में सरकार नहीं है। ढूंढने पर कोई नहीं मिलता है। जिसके लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जो कंप्यूटर के लिए पैसे मिले राजस्थान सरकार ने उसको खर्च नहीं किया। जिसकी वजह से राजस्थान विकसित प्रदेश की श्रेणी में नहीं आ पाया है। यह अभी भी बीमारू प्रदेश की श्रेणी में है। प्रदेश की जनता से अपील करते हुए मोदी ने कहा कि आप लोग चाहेंगे तो यह बीमारू प्रदेश की श्रेणी से बाहर आ सकता है। राजस्थान में मध्य प्रदेश की तरह विकास करने की जरुरत है। जैसे- शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश को बीमारू प्रदेश की श्रेणी से बाहर निकाल दिया है।

गौरतलब है कि राजस्थान में एक दिसंबर को विधानसभा के लिए मतदान होना है और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। वर्तमान समय में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और भाजपा को सत्ता पर काबिज कराने के लिए नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते एक सर्वे एजेंसी ने बताया था कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस की वापसी करना मुश्किल है। राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं। जिसमें से भाजपा को कांग्रेस से ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है। सर्वे में बताया गया है कि भाजपा को 37 फीसदी वोट मिलने की संभावना है। देखना यह है कि एजेंसी के सर्वे में कितनी सच्चाई है और नरेंद्र मोदी की मेहनत कितना रंग लाती है?