गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी पिल्ले वाली टिप्पणी पर निशाना बनाने के लिए भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए आज कहा कि सत्ताधारी दल मोदी की बढती लोकप्रियता से घबरा रहा है और मोदी के प्रति नफरत होने के कारण साक्ष्यों को तोड-मरोड रहा है।
भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस और अन्य मोदी की लोकप्रियता, सत्यनिष्ठा और शासन के रिकार्…
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी पिल्ले वाली टिप्पणी पर निशाना बनाने के लिए भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए आज कहा कि सत्ताधारी दल मोदी की बढती लोकप्रियता से घबरा रहा है और मोदी के प्रति नफरत होने के कारण साक्ष्यों को तोड-मरोड रहा है।
भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस और अन्य मोदी की लोकप्रियता, सत्यनिष्ठा और शासन के रिकार्ड से घबरा रहे हैं । इसीलिए साक्ष्यों को तोडना मरोडना उनकी आदत बन चुका है। मोदी ने यही तो कहा कि भारत में हर प्राणि की पूजा होती है और यदि कुछ गलत होता है तो वह दु:ख की बात है।
गोधरा बाद के दंगों को लेकर मोदी ने कल एक इंटरव्यू में टिप्पणी की थी कि यदि आपकी कार के नीचे कुत्ते का बच्चा भी आ जाता है तो आपको दुख होता है । इस टिप्पणी से उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी खासे नाराज हुए और आरोप लगाया कि मोदी ने मुसलमानों के संदर्भ में इस शब्द का प्रयोग किया।
प्रसाद के मुताबिक मोदी ने जो भी कहा, स्पष्ट है । मोदी के स्पष्टीकरण के बाद भी लोग उनकी टिप्पणी में कुछ और पढने की कोशिश कर रहे हैं । शायद मोदी से उन्हें नफरत है। लेकिन वे जितनी निराधार नफरत करेंगे, देश की जनता के समक्ष मोदी की लोकप्रियता उतनी ही बढेगी।