मोदी को लेकर आपस में लड़ रहे कांग्रेसी

0

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करना भारी पड़ गया है। रमेश ने चुनाव के लिहाज से मोदी को गंभीर चुनौती बताया था। उन्होंने कहा था कि मोदी न केवल चुनाव प्रबंधन की वजह से कांग्रेस के लिए चुनौती है बल्कि विचारधारा के स्तर पर भी वह चुनौती पेश करेंगे। मोदी से डर लगने के सवाल पर रमेश ने कहा था कि इसमें कोई शक नहीं है कि वह ताकतवर प्रचारक रहे हैं।

रमेश के इसी बयान को लेकर उन्हें भाजपा में शामिल होने की नसीहत दी जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठनेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा है कि अगर रमेश को मोदी से डर लगता है तो वह गुजरात जाकर भाजपा ज्वाइन कर लें। उधर भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस को मोदी फोबिया तो पहले से था लेकिन अब यह धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। 

भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने रमेश के उस बयान की भी कड़ी आलोचना की जिसमें मोदी को भस्मासुर बताया गया था। नकवी ने कहा कि कांग्रेसी नेता हताश होकर इस तरह के बयान दे रहे हैं। कांग्रेसी मोदी के विकास के एजेंडे से घबरा गए हैं। 

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस मोदी से किस तरह डरी हुई है यह रमेश के बयान से साफ हो जाता है। कांग्रेस बौखला गई है। उसे अहसास हो गया है कि वह 2014 के आम चुनाव में हारने वाली है। यह मोदी का डर ही है कि कांग्रेस नेता आए दिन मोदी पर अटैक करते हैं। 

यह कहा था रमेश ने 

रमेश ने कहा था कि मोदी असल में फासिस्ट हैं। वह भस्मासुर बन गए हैं। मोदी उन लोगों को भस्म कर देंगे जिन्होंने उन्हें बनाया है। मोदी ने अपने गुरू आडवाणी को भस्म कर दिया। 2002 के गुजरात दंगों में साजिश रचने वाले विहिप नेता प्रवीण तोगडिया को भस्म कर दिया।