उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग टीवी से बनते हैं उन्हें टीवी ही खत्म करता है।
उन्होंने भाजपा पर झूठ का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग अपने ही इतिहास-भूगोल में फंस गए हैं।
विकास किसी ने किया और श्रेय खुद लेने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोगों से लड़ाई जमीन पर होगी और सपा के लोग ही इनसे मुकाबला करेंगे।
सपा अध्यक्ष व अपने पिता मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर अखिलेश ने बिना नाम लिए मोदी व भाजपा पर खूब तीर चलाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सेल्स-मार्केटिंग के लोग हैं। ब्रांडिंग के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यह तो अच्छा हुआ कि वह अमेरिका नहीं गए।
अमेरिका का वीजा मिल जाता तो वहां जाकर यही कहते कि ताजमहल भी हमने ही बनवाया है।
उस प्रदेश (गुजरात) ने व्यापारी व उद्योगपति तो बहुत दिए, लेकिन प्रधानमंत्री कभी नहीं दिया। प्रधानमंत्री यूपी का ही बनेगा।
अखिलेश यहीं नहीं रुके, बोले अगर वह (नरेंद्र मोदी) यूपी को शेर देने की बात करते हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि यूपी ने उन्हें कौन-कौन से जानवर दिए हैं।
हमने तो शेरों के लिए चंबल में 300 एकड़ का सुंदर सा पिंजरा बनवाया है जहां शेर आराम से रह सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चुप्पी
मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को राहत राशि देने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला अदालत में है इसलिए वह कुछ नहीं कह सकते। जो कहना होगा अदालत में कहा जाएगा ।
गन्ना मूल्य पर सहमति बनाने की कोशिश
गन्ना मूल्य को लेकर किसानों व चीनी उद्योग की नाराजगी से संबंधित सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि सरकार चाहती है कि चीनी मिलें चलें और किसानों को वाजिब गन्ना मूल्य मिले।
संतुलन बनाने की कोशिश की जा रही है। किसान भी नहीं चाहते कि मिलें बंद हों। बातचीत के जरिये रास्ता निकलेगा। पिछली सरकार तो 10 रुपये बढ़ाती थी। हमने पिछले साल एक साथ 40 रुपये बढ़ाया।