मोदी ने ओबामा से तोते की तरह कहलवाया ‘सबका साथ, सबका विकास’

0

वडोदरा के भाजपाई मेयर भरत शाह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ टिप्पणी करके विवाद में फंस गए हैं. गणतंत्र दिवस पर एक स्थानीय समारोह में उन्होंने कहा था, ‘पाकिस्तान और अमेरिका वे देश हैं जिन्होंने आंतकवादियों की फैक्ट्रियों को जन्म दिया. लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा को तोते की तरह ‘सबका साथ, सबका विकास’ गाने पर मजबूर कर दिया.’

अंग्रेजी अखबार  में छपी खबर के मुताबिक, भरत शाह ने कहा था, ‘भारत और पाकिस्तान का जन्म एक साथ हुआ था. अमेरिका और पाकिस्तान ने आतंकवाद की फैक्ट्री बनानी शुरू कर दीं, जबकि हमने विकास की राह पकड़ी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह गर्व की बात है कि मोदी ने ओबामा को ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारा तोते की तरह गाने पर मजबूर कर दिया. यह हमारे लिए बड़ा मौका है कि अमेरिका जिसने हमें कभी नहीं स्वीकारा, आज हमारा नारा गा रहा है.’

वडोदरा कांग्रेस प्रवक्ता और महासचिव शैलेश अमीन ने कहा कि भरत शाह ने मोदी को खुश करने के लिए अमेरिका और ओबामा के खिलाफ बयान दिया, जो हमारे मेहमान थे. उन्होंने कहा, ‘वडोदरा के मेयर को बताया जाना चाहिए कि बराक ओबामा को 2009 में शांति का नोबेल पुरस्कार मिल चुका है. बीजेपी सरकार ने उन्हें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया था और बीजेपी के नेता ही ऐसे बयानों से उनका अपमान कर रहे हैं.’

मामले पर बात करने से शाह ने मना कर दिया है. हालांकि बीजेपी की शहरी इकाई के अध्यक्ष भरत डांगर ने शाह का पक्ष लेते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उनका वह मतलब था, जो लगाया जा रहा है.’