अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो गई। यात्रा शुरू होने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोने की झाड़ू से रास्ते का सफाई की। पूजा के बाद मोदी ने राथ खींचकर इसकी शुरूआत की।
इससे पहले आज सुबह भगवान जगन्नाथ की भव्य आरती की गई। जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। भगवान की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद म…
अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हो गई। यात्रा शुरू होने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोने की झाड़ू से रास्ते का सफाई की। पूजा के बाद मोदी ने राथ खींचकर इसकी शुरूआत की।
इससे पहले आज सुबह भगवान जगन्नाथ की भव्य आरती की गई। जय जगन्नाथ के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। भगवान की रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में भक्त पहुंचें हैं। वहीं महाबोधि मंदिर में हुए धमाकों को देखते हुए यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 20 हजार सुरक्षाकर्मी यात्रा रूट पर तैनात किए गए हैं।
पुरी में भगवान जगन्नाथ की विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों रथों को सजाकर मंदिर तक पहुंचाया गया है। बोध गया में हुए बम धमाकों को देखते हुए यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परंपरा के मुताबिक भगवन जगन्नाथ और बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलदेव को एक के बाद एक मंदिर से लाकर रथों में बैठा कर यात्रा निकाली जाती है।
पुरी के गजपति महाराज दिव्यसिंह देव एक पालकी में आकर एक के बाद एक तीनों रथों में सोने की झाड़ू से बुहार लगाते हैं। इसके बाद रथों की सीढ़ियों को हटाकर तीनो रथों में मोटी मोटी रस्सी बांधी जाती है। दोपहर दो बजे के करीब सबसे पहले बड़े भाई बलदेव के तालद्वज रथ को खींचा जाता है। इसके बाद बहन सुभद्रा के दर्पदलन रथ और फिर भगवन जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को भक्त खींच कर मौसी मां के मंदिर तक पहुंचाते हैं।