इमालवा-नई दिल्ली। केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि रेल मंत्री सदानंद गौड़ा का मंत्रालय बदला जा सकता है। सरकार चाहती है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तेजी से काम हो। इस बीच सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी से जुड़े 10-15 नेताओं को कैबिनेट और राज्यमंत्री के पदों पर रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जा सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी रेल मंत्रालय के काम में तेजी लाना चाहते हैं और चर्चा है कि गौड़ा के काम से वे प्रसन्न नहीं हैं।
रेलवे, मोदी सरकार के एजेंडे में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में शामिल है। चुनाव अभियान के दौरान और प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मोदी कई बार कह चुके हैं कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आधुनिकीकरण, बुलेट ट्रेनें और सुविधाएं बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
यो लोग ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
मनोहर पर्रिकर, जेपी नड्डा, सुरेश प्रभाकर प्रभु, चौधरी बिरेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, हंजराज अहीर, सांवर लाल जाट, जयंत सिन्हा, साध्वी निरंजना, राजीव प्रताप रूड़ी, रामकृपाल यादव, राजवर्धन राठौर।