मोदी से बड़े नेता हैं शिवराजः आडवाणी

0

ग्वालियरः भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को यहां मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी से तुलना करते हुए दोनो को नम्र और अहंकार से परे बताया जबकि उन्होने विकास के लिये शिवराज की तुलना गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से की.

आडवाणी ने यहां नगर-ग्राम केंद्रों के पालकों और संयोजकों के सम्मेलन के समापन के अवसर पर कहा कि वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय राजमार्गो का निर्माण और उन्नयन, परमाणु परीक्षण, किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर अनेक योजनायें शुरु कीं लेकिन हमेशा वे नम्र और अहंकार से दूर रहे.

उन्होने देश में आज तक हुए प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल की तुलना करते हुए दावा किया कि इनमें वाजपेयी का कार्यकाल सबसे बेहतर और सफल रहा है.उन्होने कहा कि इसी प्रकार चौहान ने जनता के कल्याण के लिये लाडली लक्ष्मी और मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन सहित अनेक कल्याकारी योजनायें लागू की. उन्होने कहा कि इसी प्रकार वे निरहंकारी व्यक्ति के रुप में चौहान को देखते हैं और उनकी कल्पनाशीलता से मध्यप्रदेश विकास की नई बुलंदिया हासिल कर रहा है.