मोदी से लेकर हेमा तक दांव लगाएगी भाजपा

0

दिल्ली/लोकसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में जिस व्यूह रचना की योजना बनाई है, उसके मुताबिक भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से लेकर फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी तक पर दांव लगा सकती है। यह जानकारी देने वाले भाजपा सूत्रों का कहना है कि मोदी का मन राज्य की बनारस (वाराणसी) सीट से चुनाव लडऩे का है। वाराणसी से चुनाव लड़कर मोदी उत्तर प्रदेश के साथ साथ बिहार को भी प्रभावित करना चाहते हैं।

यह जानकारी देने वाले एक संघ नेता का कहना है कि वाराणसी से नरेंद्र मोदी के मैदान में उतरने से पूरे उत्तर प्रदेश विशेषकर पूर्वांचल में जबर्दस्त असर पड़ेगा जिसकी गरमी बिहार तक जाएगी। मोदी के खास सिपहसालार अमित शाह ने हाल ही में वाराणसी का दौरा करके वहां से मोदी के चुनाव लडऩे के स्थितियों का आकलन किया। वहीं पिछली बार गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव जीते पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह लखनऊ से मैदान में उतर कर अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत संभाल सकते हैं। इसी कड़ी में भाजपा केबुजुर्ग नेता पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी, जो अभी वाराणसी से सांसद हैं किसी सुरक्षित सीट पर भेजने क तैयारी हो रही है।

मुमकिन है कि जोशी को उनकी पुरानी सीट इलाहाबाद पर भेजा जा सकता है। वहीं वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र को कानपुर से कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का मुकाबला करने के लिए मैदान में उतारा जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चाहता है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत लगा दे और इसके लिए राज्य की सभी 80 सीटों पर मजबूत और चर्चित उम्मीदवार उतारे जाएं।

इसके लिए मोदी, राजनाथ, मुरली मनोहर जोशी, कलराज मिश्र, कल्याण सिंह जैसे नेता तो चुनाव लड़ेंगे ही, इनके साथ ही एक जमाने में पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को फिरोजाबाद से सपा नेता रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव के खिलाफ मैदान में उतर सकती हैं।

इस सीट पर भाजपा के पुराने जनाधार लोध वोट भी खासी संख्या में हैं। अभी यहां से कांग्रेस के राज बब्बर सांसद हैं जो इस बार आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। जबकि मथुरा से रालोद के जयंत चौधरी के खिलाफ भाजपा फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी को चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है।

वहीं महाभारत धारावाहिक में युधिष्ठिर बन चुके टीवी व फिल्म अभिनेता गजेंद्र चौहान को अमरोहा से चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि यहां से पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान भी टिकट मांग रहे हैं। चौहान पहले भी यहां से सांसद रह चुके हैं।