इमालवा – धार | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह 10.28 बजे यहां से 40 किलोमीटर दूर मोहनखेड़ा अपने मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। कांग्रेस उपाध्यक्ष एक हेलीकाप्टर में इंदौर से मोहनखेड़ा आए थे और यहां पर वे पहले नई दिल्ली से विमान में आए थे। मोहनखेड़ा पहुंचने के तुरंत बाद राहुल वहां के जैन मंदिर में गए जहां पर उन्होंने लगभग 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की।
जिन लोगों ने उनका मोहनखेड़ा के हेलीपैड पर स्वागत किया उनमें कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव बी के हरिप्रसाद, मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल थे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ ही आए। जितनी भी बैठकें राहुल संबोधित करने वाले हैं उनमें मीडिया के लोगों को आने की इजाजत नहीं है।