यूपीए-2 मंत्रिमंडल में शीश राम ओला, ऑस्कर फर्नांडिस, गिरिजा व्यास, के.एस. राव को बतौर कैबिनेट मंत्री राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद और गोपनियता की की शपथ दिलाई जबकि मानिक राव गावित, संतोष चौधरी, जे डी सलीम समेत 4 ने भी बतौर राज्यमंत्री का शपथ ग्रहण किया। इस तरह 8 नए-पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है।
यूपीए-2 मंत्रिमंडल में शीश राम…
यूपीए-2 मंत्रिमंडल में शीश राम ओला, ऑस्कर फर्नांडिस, गिरिजा व्यास, के.एस. राव को बतौर कैबिनेट मंत्री राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद और गोपनियता की की शपथ दिलाई जबकि मानिक राव गावित, संतोष चौधरी, जे डी सलीम समेत 4 ने भी बतौर राज्यमंत्री का शपथ ग्रहण किया। इस तरह 8 नए-पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है।
यूपीए-2 मंत्रिमंडल में शीश राम ओला को श्रम मंत्रालय, ऑस्कर फर्नांडिस को भूतल परिवहन मंत्रालय, के.एस. राव को कपड़ा मंत्रालय और गिरिजा व्यास को हाउसिंग और शहरी विकास मंत्रालय आवंटित किया गया है।
वहीं, मंत्रिमंडल में शामिल 4 नए राज्यमंत्री जे डी सलीम को वित्त राज्यमंत्री, नचियप्पन को उद्योग राज्यमंत्री, मानिक राव गावित को सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री और संतोष चौधरी को स्वास्थ और परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया है।
मंत्रिमंडल विस्तार के तुरन्त बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि यूपीए तीसरी बार भी केन्द्र में सरकार बनाएगी, क्योंकि जनता को यूपीए पर भरोसा है। साथ ही, एनडीए से अलग हुए जेडीयू नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री ने एक सेक्युलर नेता बताया है।