राजनाथ सिंह पटना पहुंचे, जदयू से जताई सख्त नाराजगी

0

जदयू से संबंध तोड लिए जाने पर पहली बार बिहार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के रविवार को पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर स्टेट हैंगर आवंटित नहीं किए जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की।

राजनाथ के पटना आगमन पर उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे का स्टेट हैंगर परिसर नहीं उपलब्ध कराए जाने से नाराज भाजपा…

राजनाथ सिंह पटना पहुंचे, जदयू से जताई सख्त नाराजगी

जदयू से संबंध तोड लिए जाने पर पहली बार बिहार पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के रविवार को पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर स्टेट हैंगर आवंटित नहीं किए जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की।

राजनाथ के पटना आगमन पर उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डे का स्टेट हैंगर परिसर नहीं उपलब्ध कराए जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद और हाय-हाय के नारे लगाए।

भाजपा के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश सरकार के इस व्यवहार को दुखद बताते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने के लिए पूर्व में जब हम लोगों ने मिलर स्कूल मैदान की मांग की तो उसमें आनाकानी की गई जबकि अधिकार रैली के समय पिछले वर्ष जदयू ने उसी मैदान को अपने कार्यकर्ताओं को ठहराने के लिए इस्तेमाल किया था।

बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा राजनाथ के सम्मेलन के लिए मिलर स्कूल का मैदान उपलब्ध नहीं कराए जाने पर भाजपा द्वारा पटना स्थित संजय गांधी स्टेडियम में इस कार्यक्रम के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी।

गिरिराज ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आज पटना आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड जुटने के मद्देनजर उनके स्वागत के लिए पटना हवाई अड्डा के स्टेट हैंगर परिसर की मांग की गयी थी पर उसे देने से इंकार कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि बिहार में राजग शासन काल के समय और उससे पूर्व सभी राजनीतिक दलों ने स्टेट हैंगर का उपयोग किया है।गिरिराज ने राज्य सरकार के इस व्यवहार को अनुचित बताते हुए कहा कि जिस स्वस्थ राजनीति की बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते हैं यह उसके विपरित है । प्रदेश की जनता सबकुछ देख रही है और उनसे एक-एक बात का हिसाब लेगी।

गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को सत्ता के मद में चूर और अहंकारी नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्टेट हैंगर नहीं दिया यह उनका क्षेत्राधिकार है पर यह किसी को कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि सत्ता हमेशा किसी के पास नहीं रहती ।

राजनाथ के पटना पहंुचने पर पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक दल के नेता नंदकिशोर यादव और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उन्हें पुष्प भेंटकर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर राज्यसभा में भाजपा के उपनेता रविशंकर प्रसाद, पार्टी महासचिव राजीव प्रताप रूडी, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन राय सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए पटना हवाई अड्डा पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के चुनाव अभियान समिति प्रमुख और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारे लगाए। वे देश का प्रधानमंत्री कैसा हो नरेंद्र मोदी जैसा हो के नारे लगा रहे थे।

अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे राजनाथ पटना हवाई अड्डा से भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए संजय गांधी स्टेडियम रवाना हो गये।