राज्यपाल वक्कोम बी पुरुषोत्तमन मिजोरम से नागालैंड तबादला किए जाने से नाराज हैं. पुरुषोत्तमन ने कहा कि राज्यपालों के साथ क्लर्क जैसा व्यवहार नहीं किया जा सकता. तबादले के विरोध में पुरुषोत्तमन ने 11 जुलाई को इस्तीफा देने का फैसला किया है.
पुरुषोत्तमन ने कहा कि राज्यपालों को ज्यादा महत्व दिया जाना चाहिए. राज्यपाल को सवैंधानिक अधिकार प्राप्त हैं. ऐसे में ये सही नहीं है कि राज्यपालों की बिना अनुमति के इधर से उधर तबादला कर दिया जाए. अगर मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा जाता तो मैं इस्तीफा नहीं देता. लेकिन मेरी बिना मंजूरी के मेरा तबादला कर दिया गया. इसके विरोध में मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा.
पुरुषोत्तमन ने सितंबर 2011 में मिजोरम के राज्यपाल का पदभार संभाला था. पुरुषोत्तमन पर इस समय नागालैंड और त्रिपुरा के राज्यपाल का अतिरिक्त पदभार की जिम्मेदारी है. इस्तीफा देने के बाद ये दोनों राज्य कुछ समय के लिए बिना राज्यपाल के हो जाएंगे.
गौरतलब है कि गुजरात की राज्यपाल कमला बेनीवाल का मिजोरम तबादला कर दिया गया है. बेनीवाल गुरुवार को मिजोरम की राज्यपाल पद की शपथ लेंगी.