राहुल के लिए खुशी-खुशी छोड़ दूंगा गद्दी: मनमोहन सिंह

0

कैबिनेट में फेरबदल के बाद पीएम मनमोहन सिंह के चेहरे पर मिशन 2014 के लिए उम्मीद दिखाई दी। मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि यूपीए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को खतरा नहीं मानती। पीएम ने कहा, मोदी क्या हैं, कहां खड़े हैं, यह जनता को पता है। हालांकि मोदी के भाजपा में उभार को उन्होंने पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए टिप्पणी से इनकार किया।

पीएम…

राहुल के लिए खुशी-खुशी छोड़ दूंगा गद्दी: मनमोहन सिंह

कैबिनेट में फेरबदल के बाद पीएम मनमोहन सिंह के चेहरे पर मिशन 2014 के लिए उम्मीद दिखाई दी। मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में कहा कि यूपीए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को खतरा नहीं मानती। पीएम ने कहा, मोदी क्या हैं, कहां खड़े हैं, यह जनता को पता है। हालांकि मोदी के भाजपा में उभार को उन्होंने पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए टिप्पणी से इनकार किया।

पीएम ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय नेता बताते हुए कहा कि वे यूपीए गठबंधन का नेता बनेंगे। साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि वह राहुल के लिए अपनी गद्दी छोड़ने को तैयार हैं। पीएम बोले कि मुझे राहुल पर पूरा भरोसा है कि वह इस जिम्मेदारी को परिपूर्ण निभाएंगे।

यूपीए-2 के आखिरी मंत्रिमंडल बदलाव के बाद यूपीए-3 को लेकर प्रधानमंत्री ने अपनी सकारात्मक उम्मीद जता दी। जदयू के साथ आने के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति में कोई स्थाई शत्रु या मित्र नहीं होता। स्थिति कैसी बनती है इसपर सबकुछ निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या होगा यह कह नहीं सकता। नीतीश कुमार पर पूछे गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वह सेकुलर लीडर हैं।

जदयू का समर्थन लेने के सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा, मैं सभी समान सोच वाले दलों को साथ लेने के पक्ष में हूं। एनडीए के सिकुड़ने व यूपीए के विस्तार पर पूछे गए सवाल के जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा कि हम तीसरी बार भी जीतकर आएंगे।