राहुल ने मोदी ने पूछा, सहारा द्वारा दिए गए 10 पैकेटों में क्या था?

0

व्यक्तिगत आरोपों को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा चुटकी लेने से बेपरवाह कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि सहारा समूह की आेर से कथित तौर पर दिए गए ‘10 पैकेटों’ में क्या था जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

राहुल गांधी ने हिन्दी में ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी पहले हमें यह बतायें कि सहारा से मिले 10 पैकेटों में क्या था।’’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने आयकर विभाग के अक्तूबर 2013 से फरवरी 2014 के बीच नौ प्रविष्टियों से जुड़े कथित दस्तावेज भी जारी किए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरोपों से ‘भूकंप’ लाने की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणियों पर तंज कसते हुए आज वाराणसी में कहा कि कांग्रेस नेता ने भाषण देना ‘सीख’ लिया है क्योंकि उन्होंने अनजाने में अपनी पार्टी के शासन की ‘‘विफलताओं’’ को स्वीकार किया है।