नई दिल्ली: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) रेलवे बोर्ड घूसकांड के सिलसिले में पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल से आज फिर से पूछताछ कर सकती है। जाहिर है कि सीबीआई ने कल रेलवे घूसकांड में मामले में बंसल से सात घंटे तक पूछताछ की थी।
सीबीआई के सूत्रों ने यहां बताया कि पूछताछ में यह जानने का प्रयास किया गया कि इस मामले में उनकी कोई भूमिका थी या नहीं। बंसल ने पूछताछ के दौरान साफ कर दिया कि महेश कुमार को रेलवे बोर्ड सदस्य (कार्मिक) बनाने में नियमों की अवहेलना नहीं की गई थी।
सीबीआई ने अप्रैल में चंडीगढ़ में तत्कालीन रेलमंत्री बंसल के भांजे विजय सिंगला और रेलवे बोर्ड में नवनियुक्त सदस्य स्टाफ महेश कुमार सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर रेलवे बोर्ड में मलाईदार शीर्ष पद के लिए रिश्वत लिए जाने के मामले का पर्दाफाश किया था। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने इस मामले में दो महीने तक एक हजार ज्यादा टेलीफोन काल को सुनने के बाद कार्रवाई की थी। बाद में राजनीतिक बवाल के बाद बंसल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
महेश कुमार पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक थे। वह रेलवे बोर्ड में सदस्य (विद्युत) बनना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए तत्कालीन रेल मंत्री बंसल से व्यक्तिगत रप से अनुरोध भी किया था। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि बंसल की अप्रैल में हुई उनकी मुंबई यात्रा के दौरान महेश कुमार के साथ बातचीत की जानकारी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।