लालू परिवर्तन रैली में करेंगे बेटे की लॉन्चिंग

0

पटना में आज हर जगह परिवर्तन का ज़िक्र है। आरजेडी की परिवर्तन रैली को लेकर सियासी बाज़ार गर्म है। लालू रैली के ज़रिए बिहार की सत्ता में परिवर्तन का संदेश देना चाह रहे हैं लेकिन सियासी पंडितों की दिलचस्पी लालटेन की कमान में होने वाले परिवर्तन पर ज़्यादा है।

जी हां, गांधी मैदान में होने वाली इस रैली को लालू के बेटे तेजस्वी की लॉन्चिंग के तौर पर देखा जा…

लालू परिवर्तन रैली में करेंगे बेटे की लॉन्चिंग

पटना में आज हर जगह परिवर्तन का ज़िक्र है। आरजेडी की परिवर्तन रैली को लेकर सियासी बाज़ार गर्म है। लालू रैली के ज़रिए बिहार की सत्ता में परिवर्तन का संदेश देना चाह रहे हैं लेकिन सियासी पंडितों की दिलचस्पी लालटेन की कमान में होने वाले परिवर्तन पर ज़्यादा है।

जी हां, गांधी मैदान में होने वाली इस रैली को लालू के बेटे तेजस्वी की लॉन्चिंग के तौर पर देखा जा रहा है। रैली को कामयाब बनाने के लिए बड़ी तादाद में ट्रेनें बुक की गई हैं। मंगलवार रात से यहां लालू के हज़ारों सिपाही जमा हो रहे हैं। शहर की सड़कों-गलियों में लालू एंड फैमिली के पोस्टरों की धूम है।

इस रैली को कामयाब बनाने के लिए लालू के सिपहसालार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मंगलवार की रात पटना में जुटे कार्यकर्ताओँ का मनोरंजन ख़ास नाच-गाने के साथ हुआ।

कहीं भोजपुरी गानों पर समर्थक झूमे तो कहीं बार बालाओं ने जलवा दिखाया। हालांकि लालू ने इसके खिलाफ़ हिदायत दी थी लेकिन पटना में कार्यकर्ताओँ के कैंप इसी तरह के आयोजनों से गुलज़ार दिखे।

लालू की रैली पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि लालू यादव फिर से बिहार को बरबाद करना चाहते हैं।

लालू की रैली के लिए लगे पोस्टर्स और बैनर्स पर नजर डाली जाए तो जिस चेहरे पर सबसे ज्यादा ध्यान जाता है वो है तेजस्वी यादव।