लोकसभा और राज्यसभा में जयललिता को दी गई श्रद्धांजलि

0

तमिलनाडु की नेता जयललिता के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. दोनों सदनों में आज जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई. केंद्र सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी की है. इसके अलावा तमिलनाडु सहित कई राज्यों में राजकीय शोक की घोषणा की गई है.

केंद्र सरकार ने लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति से निवेदन किया था कि दोनों सदनों की कार्यवाही तमिलनाडु की नेता जयललिता को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी जाए. इसके बाद दोनों सदनों में सुबह कार्यवाही की शुरुआत में ही जयललिता को श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. अपने जन नेता को खोने वाले राज्य तमिलनाडु में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है, बिहार में भी एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसके अलावा उत्तराखंड, कर्नाटक और केरल सरकार ने भी एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है.

लोकसभा में दी गई जयललिता को श्रद्धांजलि, कार्यवाही बुधवार तक सुबह तक के लिए स्थगित, लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि केवल तमिलनाडु ही नहीं, बल्क‍ि पूरा देश जयललिता के निधन से शोकसंतप्त है, वह एक अच्छी प्रशासक थीं.

राज्‍यसभा में भी एक मिनट का मौन रखकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई.